December 3, 2024

jamshedpur sikh community-सिख जनगणना फॉर्म भरने की शुरुआत डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू के कर कमलो से हस्ताक्षर करवा कर की गई,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur sikh community

Daily Dose News

10/11/2023,friday

डॉ सिद्धू एवं पत्नी कीरणजीत कौर को साल एवं बुके देकर सम्मानित भी किया गया

सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने कोल्हान के सिखों से जनगणना फार्म भरवाने में सहयोग की अपील की है

jamshedpur: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संपूर्ण कोल्हान क्षेत्र में रहने वाले सिखों की जनसंख्या की विस्तृत जानकारी के ख्याल से जारी किए गए जनगणना फॉर्म भरने की शुरुआत गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू के कर कमलो से उनके घर जाकर जनगणना फॉर्म भर कर उनके हस्ताक्षर से करवाई गई साथ ही इस मौके पर सी जीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैंन तथा झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने उन्हें झारखंड एवं बिहार के सिखों के शीर्ष प्राधिकारियों द्वारा झारखंड सिख सेवा रत्न अवॉर्ड देने की जानकारी दी तथा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर साक्ची गुरुद्वारा में आयोजित सेंट्रल दीवान में परिवार के साथ आने का आमंत्रण दिया और बताया गया कि उसी दिन डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू को झारखंड सिख सेवा रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा

Read This Also

इस मौके पर डॉक्टर कृपाल सिंह एवं उनकी पत्नी किरनजीत कौर सिद्धू को साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया इस विशेष मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला मुख सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह ताजवीर कलसी सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे दर्शन सिंह काले सुरजीत सिंह हरविंदर सिंह गुल्लू राजू पांडे जगतार सिंह नागी आदि कई लोग उपस्थित थे

jamshedpur sikh community

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *