Air Taxi-हवा में चलेंगी ये टैक्सियां, 2026 तक ये कंपनी इन शहरों में शुरू करेगी सर्विस,know more about it.
1 min readAir Taxi
जमीन पर नहीं हवा में चलेंगी ये टैक्सियां
इस इलेक्ट्रिक टैक्सी को यदि भारत में मंजूरी मिल गई तो देश का ट्रैफिक सिस्टम एक नई क्रांति देखेगा. आप घंटों की दूरी मिनटों में तय कर पाएंगे.
जल्द ही आप भारत में हवा में उड़ती हुई टैक्सियां देख सकेंगे. इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) और आर्चर एविएशन ने इस सेवा को भारत में लाने के लिए हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियां 2026 तक इस सेवा को भारत में शुरू करना चाहती हैं. एयर टैक्सी सर्विस भारत में आने के बाद आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक की यात्रा सिर्फ सात मिनट में कर पाएंगे. अभी 27 किलोमीटर की यह यात्रा सड़क से करने में 60 से 90 मिनट तक लग जाते हैं.
content and image source by: abp live
Read This Also
Air Taxi-एमओयू हुआ साइन
दोनों कंपनियों के बीच गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) निखिल गोयल इस मौके पर मौजूद रहे. इसमें भारत में एयर टैक्सी लाने पर फैसला लिया गया. अब दोनों कंपनियां एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगेंगी.
Air Taxi-इंटरग्लोब का ही हिस्सा है इंडिगो एयरलाइन्स
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स इंडिगो इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज का ही हिस्सा है. वहीं, आर्चर को इलेक्ट्रिक व्हीकल और एयरक्राफ्ट किराये पर देने वाली कंपनी के तौर पर देखा जाता है.
कहां-कहां इस्तेमाल होंगे इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट
मेट्रो शहरों में एयर टैक्सी सेवा देने के साथ ही दोनों कंपनियां इन इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कारगो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं में भी करना चाहती हैं. साथ ही निजी कंपनियां भी इन्हें किराये पर ले सकेंगी. पायलटों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही भारत में इस सेवा के लिए इंफ्रास्टक्चर विकसित करने का काम भी होगा.
चार लोग कर सकेंगे सफर
इस सेवा के लिए आर्चर के 200 मिडनाइट विमान खरीदे जाएंगे. इन विमानों में चार यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. इन विमानों को लगातार छोटी-छोटी यात्राएं करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये तेजी से चार्ज भी हो जाते हैं.
बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या का हल निकलेगा
राहुल भाटिया ने कहा कि दो दशकों से कंपनी ने भारतीय यात्रियों के लिए सुरक्षित और सस्ते ट्रांसपोर्ट विकल्प उपलब्ध कराए हैं. अब ये इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पेश करके हमें बड़ी खुशी हो रही है. उधर, निखिल गोयल ने कहा कि 1.4 करोड़ की आबादी वाले भारत के कई शहर ट्रैफिक की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. हम एयर टैक्सी के जरिए इस समस्या का समाधान दे रहे हैं