February 11, 2025

jamshedpur-जमशेदपुर का नटवरलाल बलजीत सिंह उर्फ बॉबी सिंह गिरफ्तार।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

नटवरलाल का नाम तो आपने सुना ही होगा। जोकि लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनके साथ ठगी करने के लिए मशहूर था। वैसा ही एक मामला जमशेदपुर के बिस्टुपुर थानाक्षेत्र के रामदास भट्ठा के रहने वाले मो. अजीज गद्दी के साथ हुई ।
बिस्टुपुर पुलिस के अनुसार रामदास भट्ठा के ग्वाला बस्ती के रहने वाले मो अजीज गद्दी ने बिस्टुपुर थाना में एक लिखित आवेदन पत्र दिया। जिसमें पुलिस ने आवेदन पत्र के आधार पर कांड संख्या 138/22 धारा 420/406/323/506/387/120/ बी, के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त बलजीत सिंह उर्फ बाबी सिंह पिता स्व. दलजीत सिंह बिरसानगर कालूबगान का रहने वाला है। इस पर आरोप है कि इसने कई लोगों से गाड़ी चलाने के बहाने गाड़ी को बंधक रख देता था। या उस गाड़ी को कहीं बेच देता था। इस प्रकार इसने लोगों को विश्वास में लेकर कई लोगों के गाड़ी को लेकर गबन करना अपना धंधा बना लिया था। आरोपी बलजीत सिंह उर्फ बॉबी सिंह के निशानदेही पर दो छोटा हाथी गाड़ी संख्या जेएच05सीसी-8643 एवं जेएच05बीजेड-7922 बरामद कर लिया गया है।

Daily Dose News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *