jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तारा सिंह के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधिमण्डल ने अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सम्मानित किया।know more about it,

1 min read
Spread the love

jamshedpur-

सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तारा सिंह के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधिमण्डल ने अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सम्मानित किया।

jamshedpur/ranchi/आज दिनांक १५/०९/२०२३ दिन शुक्रवार को राँची स्थित झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में नवगठित एवं चिरप्रतीख़ित झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री माननीय हिदायतुल्लi ख़ान और उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह माथारु, शमशेर आलम तथा स्वास्थ्य , चिकित्सा एवं अपादा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जीं,

पर्यटन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हाफ़िज़ुल अंसारी जी को सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर से राँची आये सिख जत्थे ने जिसमें भूतपूर्व प्रधान सरदार तरसेम सिंह जी , गुरदीप सिंह काके,जगजीत सिंह जग्गा,हरदेव सिंह,अमरजीत सिंह अम्बे, गुरप्रीत सिंह , शमशेर सिंह , सुखविंदर सिंह, धरमपाल सिंह,अवतार सिंह भाटिया, श्याम सिंह भाटिया,चरणजीत सिंह, बलजीत सिंह तथा अन्य गुरुद्वारों के सभी पदाधिकारियों को शॉल एवं पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया


हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है वर्षों पुरानी अल्पसंख्यकों की माँगो को हल करने का प्रयास एक अच्छी टीम गठित कर सुलझा पायेंगे.


इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय तथा झारखंड के कांग्रेस तथा जे एम एम के कई शीर्ष नेतागण मौजूद थे

Daily Dose News .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *