attack- इंस्टाग्राम ग्रुप में फनी वीडियो को लेकर आपस में बढ़ा तनाव।know more about it.

1 min read
Spread the love

attack

daily dose news

इंस्टाग्राम ग्रुप में फनी वीडियो को लेकर आपस में बढ़ा तनाव। एबीएम कॉलेज गोलमुरी के छात्र ने किया जान लेवा हमला।

न्यू बारीडीह पार्क के समीप तीन लड़कों को तकरीबन 10 लड़कों ने मिलकर किया जानलेवा हमला।

क्या है मामला।

आजकल के बच्चे जहां कॉलेज में अब पढ़ाई कम और सोशलमीडिया ग्रुप से ज्यादा जुड़े होते हैं। इसका नमूना आज देखा गया है। जहाँ इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्रों द्वारा गुंडा गर्दी को लेकर आगे आते हुए दिख रहे है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

हुआ यूँ कि इंद्रजीत सिंह (टीनपलेट ढाला रोड)और गुरनाम (बारीडीह पार्क के करीब क्वाटर) ने इंस्टाग्राम से कोई फनी विडियो से एक दूसरे को खींचातानी करते हुए गाली गलौज पर उतर गए । और बात इतनी बढ़ गई एक दूसरे को फोन पर धमकी देने लगे इसबीच सुमित सिंह ने कहा मैं बीच बचाव आपसी समझौता करवा देता हूं।

attack

इसको लेकर बारिडीह पार्क के पास गुरनाम,सुमित,अरुण लोहार इंद्रजीत का इंतजार करने लगे। जहां मौके में इंद्रजीत सिंह अंशु अपने साथ 10/ 12 लड़कों को लेकर हथियार बख्तियार होकर इन तीनों पर टूट पड़े और मार कर सुमित सिंह (बिरसा नगर) को लहू लुहान कर दिया।इससे उसके गर्दन और सर पर गहरी चोट आई है।जो अभी एमजीएम हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहा है। जिसकी सूचना सिदगोड़ा थाना में लिखित दी गई है। सुमित कुमार की हालत काफी नाजुक है वही अरुण लोहार को भी चोट लगी है। गुरनाम को अंदुरूनी चोट लगी है । समाचार लिखने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। ( प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट)

attack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *