jamshedpur- शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में लड़ीवार गुरमत समागम कल।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर स्थित शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा एवं अन्य पदाधिकारियों के सौजन्य से लड़ीवार साप्ताहिक गुरमत समागम का उपराला निरंतर जारी है। जोकि जमशेदपुर की संगत को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। स्थानीय संगत कमेटी के इस उपराले से काफी खुश है।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कल यानी शनिवार 06/07/2024 को गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से 8 बजे तक रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत होगा। जिसमें शहर के जाने माने कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी अपने विचार रखेंगे।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस हफ्ते कथा के विषय के बारे में सवाल पुछने पर भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि इस बार ‘सिखों को गुरुद्वारा जाना क्यों जरुरी है‘ के विषय पर चर्चा की जाएगी। आज के भौतिक समाजिक दुनिया में लोग अपने कारोबार और पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं। जो कि जीवन का एक जरुरी हिस्सा है। जबकि गुरबाणी कहती है कि “गुर बिन घोर अंधार, गुर बिन समझ न आवै, सो, आप अपने जीवन की दिनचर्या मे से कुछ समय निकाल कर गुरु के दर्शन करने हेतु गुरु घर जरूर आयें। और गुरु जी का आशीर्वाद लें।और अपने दुनियावी कष्टों के निराकरण के लिए अरदास करते हुए गुरु घर से खुशियाँ प्राप्त करें।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सो, इस सप्ताह का गुरमत विचार बहुत ही दिलचस्प होगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत को विनम्र आग्रह किया गया है कि समय पर पहुँच कर गुरमत विचार से जुड़े और अपना जीवन सफल करे।