Arrested-झारखंड के होटल मालिक को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार।know more about it.
1 min readArrested
Gumla-शहर के बायपास रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन के मालिक को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब से 66 किलो अफीम खरीदकर लाने के मामले में पंजाब पुलिस ने गुमला पुलिस की मदद से होटल मालिक कमल सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कमल और होटल के एक स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, स्टाफ को पुलिस ने बाद में छोड़ दिया. पंजाब पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कमल सिंह ने पंजाब से 66 किलो अफीम खरीदा था.
पंजाब में अफीम की खरीद-बिक्री में जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर गुमला से कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि होटल सहित कई जगहों पर छापेमारी के बाद भी किसी तरह का नशीला पदार्थ या कोई अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है. गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस गांजा तस्करी के एक मामले में ट्रेस करते हुए गुमला पहुंची और होटल सेलिब्रेशन इन के मालिक कमल सिंह को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
content source by social media