positive news-नगर किर्तन में शहर की सिख संगत मिलकर शामिल होगी। गिले- शिकवे हुए दूर।know more about it.

1 min read
Spread the love

positive news

Daily Dose News

बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार की मध्यस्थता में नगर कीर्तन में शामिल होने को लेकर उत्पन्न विवाद का सौहार्द पूर्ण वातावरण में निपटारा हुआ

jamshedpur/26/11/2023/sun

बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार की मध्यस्थता में नगर कीर्तन में शामिल होने को लेकर उत्पन्न विवाद का सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटारा हुआ और सभी लोगों ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सर्वोपरि मानते हुए सीजीपीसी के बैनर तले सभी लोग एक साथ चलेंगे

यह भी तय हुआ कि भविष्य में भी छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद पर आपस में मिल बैठकर समाधान निकाल लिया करेंगे

who were present in the meeting

बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिरला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह कुलविंदर सिंह पन्नू हरजिंदर सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू एवं सोनारी के प्रधान तारा सिंह रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हरविंदर सिंह मिंदी हरविंदर सिंह मंटू अजीत सिंह गंभीर दलजीत सिंह दिल्ली जसवीर सिंह हरजीत सिंह गंभीर एवं कई अन्य लोक शामिल थे सेंट्रल कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह उत्पन्न विवाद को निपटने में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन एवं बिस्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है

positive news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *