parkash parv-बागबेड़ा गुरुद्वारा साहिब में बाला प्रीतम श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।know more about.
1 min readparkash parv
daily dose news
बागबेड़ा गुरुद्वारा साहिब में बाला प्रीतम श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब में जहाँ सिखों की आबादी नाममात्र ही है। उक्त गुरुद्वारा साहिब मे प्रबंधक कमेटी और स्थानीय संगत के सहयोग से सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का 368 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से और उत्साह से मनाया गया।
इस पावन मौके पर स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया गया।
उसके उपरांत रागी भाई मनप्रीत सिंह ने गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल किया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सह गुरु रामदास सेवा दल के अध्यक्ष सरदार गुरदयाल सिंह ने मंच संचालन किया। और आई हुई संगत का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब में सैकड़ों की संख्या में संगत ने हाजरी लगाकर अपना जीवन सफल बनाया।
इस अवसर पर साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अपने पदाधिकारियों समेत गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। और उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आश्वासन दिया कि यदि बागबेड़ा गुरुद्वारा साहिब में किसी प्रकार की जरूरत होती है तो साक्ची कमेटी हर प्रकार से सहयोग करेगी।
सरदार गुरदयाल सिंह जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि गुरुद्वारा प्रागंण मे तीन कमरों के उसारी का काम संपन्न हुआ है। जिसमें मुख्य रूप से सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष बीबी रविंदर कौर जी और कीताडीह गुरुद्वारा साहिब के पूर्व प्रधान सरदार अर्जुन सिंह वालिया जी का प्रमुख योगदान रहा।
गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी किर्तन के उपरांत गुरु हरकिशन साहिब जी के चरणों में विश्व कल्याण हेतु एवं सिखों के चढ़दीकला के लिए अरदास की गई। और कार्यक्रम के समापन पर संगत में गुरु का अटूट लंगर वितरण किया गया।
विशेष रूप से आई हुयीं स्थानीय पार्षद को शाल एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।