parkash parv-जुगसलाई के प्रबुद्ध नागरिकों ने गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाइ,know more about it.
1 min readparkash parv
Daily Dose News
जुगसलाई के लोगों ने नया इतिहास रचा
जमशेदपुर I जुगसलाई के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जुगसलाई गौशाला चौक में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जुगसलाई के लोगों ने एक नया इतिहास रचा जिसमें सभी धर्म के लोगों ने मिलकर श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाइ गई सर्वप्रथम श्री गुरु गोविंद सिंह जी की तस्वीर के आगे उन्हें फूल माला अर्पित की तथा गनमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के संरक्षक योगी मिश्रा ने श्री गुरु गोविंद सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उन्हें महान देशभक्त बताया उन्होंने कहा कि हम ऐसे संत सिपाही को भगवान का रूप मानकर उन्हें बारंबार प्रणाम करते हैं
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित झारखंड गुरुद्वारा एवं केंद्रीय गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की धर्म का अर्थ होता है दया क्षमा और सेवा जो धारण करने योग्य है वही धर्म है लोगों को किसी भी कीमत पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए और अत्याचार के खिलाफ हमेशा लड़ना चाहिए रमाशंकर शर्मा ने कहा दुनिया के इतिहास में कोई ऐसा शहीद नहीं है जो श्री गुरु गोविंद सिंह जैसा सर्वंश दानी हो जिन्होंने पिता गुरु तेग बहादुर जी माता गुर्जर कौर जी चार साहबजादे बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह जोरावर सिंह फतेह सिंह ने देश और धर्म के लिए अपनी कुर्बान किया हो
कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर तिवारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार पांडे द्वारा किया गया इस विशेष मौके पर रमाशंकर शर्मा गुरमुख सिंह मनोज साहू मोहम्मद सुबेद बाबू खान रविंद्र कुमार सिंह अखिलेश उपाध्याय प्रमोद उपाध्याय उमाकांत शुक्ला ज्योति कुमार मिश्रा पंडित जी संतोष सिंनहा रणजीत सिंह किशोर कुमार शंभू साहू मुन्ना सिंह पिंटू सिंह अमृतपाल सिंह पिंटू सिंह दीपक सिंह मलखान दुबे संतोष रजक अमरीक सिंह रामजी पांडे आदि कई अन्य लोग शामिल थे
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, दुपट्टा सागर,बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्युनिकेशंस के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।