pilgrimage-पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों की तीर्थयात्रा की सुचना।know more about the historical pilgrimage.
1 min readpilgrimage
Daily Dose News
जमशेदपुर के उन सिख श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी की खबर है जो पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं।
ਏ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ, ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
जो श्रद्धालु पंजा साहिब,ननकाना साहिब, सच्चा सौदा (चुडखाना मंडी), डेरा साहिब लाहौर, रोड़ी साहिब, करतारपुर साहिब जाना चाहते है उनकी यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए जमशेदपुर के सरदार श्याम सिंह जी ने संगत के लिए उपराला शुरू किया है। जिन श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरधाम के दर्शन करना है।वो अपना पासपोर्ट, आधार , की फोटो कापी एवं 5 फोटो सहित 10 फरवरी तक नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर लें।
वीजा फीस एवं कोरियर खर्च 1000 रुपए जमा करना होगा
जाने के लिए आपको श्री अमृतसर साहिब जाना होगा, वहां से आटो द्वारा अटारी वाघा बार्डर होते हुए पाकिस्तान में बस से यात्रा शुरू होगी । यात्रा संपन्न होने पर वापसी आपको वाघा बॉर्डर पर बस लेकर आएगी फिर अटारी बार्डर होते हुए आप इंडिया आओगे।
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, दुपट्टा सागर,बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्युनिकेशंस के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।
वाघा से जाना और वाघा तक वापस आने का खर्च 5500/ रुपये पिछले साल नवंबर महीने में यात्रा के लिए लिया गया था। ये भाड़ा कम ज्यादा हो सकता है ये पाकिस्तान सरकार पर आधारित है
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
श्याम सिंह
मोबाइल नं- 8235078195