special news-पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में नॉनवेज पार्टी: know more about it.

1 min read
Spread the love

special news

पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में नॉनवेज पार्टी: मांस के साथ शराब भी चली, अफसरों ने किया डांस; हेड ग्रंथी भी पहुंचे थे

पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में बीती रात एक पार्टी हुई। जिसमें नॉनवेज तक परोसा गया। इस पार्टी के बाद पाकिस्तान की परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुहम्मद अबू बकर आफताब कुरैशी विवादों में आ गए हैं। यह पार्टी ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी से बीस फीट की दूरी पर की गई।

सूत्रों के अनुसार ये पार्टी 18 नवंबर को रात आठ बजे शुरू हुई थी। जिसमें पाकिस्तान के जिला नारोवाल के डीसी मुहम्मद शाहरुख़ पुलिस के अधिकारियों सहित विभिन्न समुदाय के लगभग 80 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस पार्टी में शराब और मांस का सेवन जमकर किया गया। वहीं अधिकारी नशे में झुमते हुए नज़र आये। इस शर्मनाक हरकत के बाद पाकिस्तान के सिख समुदाय के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। और इसका विरोध भी दर्ज किया गया।
पार्टी में ज्ञानी गोबिंद सिंह भी दिखाई दिए।

Read This Also

इस खबर में स्पेशल बात ये है कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए। और काफी समय तक इस शर्मनाक पार्टी का हिस्सा बने रहे। सिख समुदाय हैरान है कि उनके उपस्थिति में ये सब हुआ। इतना ही नहीं करतारपुर कारीडोर के अम्बेस्डर रहे रमेश सिंह अरोड़ा भी इस पार्टी में शामिल रहे।

वहीं, पहली पंक्ति में मेहमानों के बीच मेजबानी कर रहे सैय्यद अबू बकर कुरैशी को डांस का आनंद लेते देखा गया।
श्री गुरु नानक देव जी ने जीवन के अंतिम वर्ष यहीं गुजारे थे।
करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में रावी नदी के पास स्थित है। इसका इतिहास 500 साल से भी पुराना है।

(source: social media)

bhaskar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *