new delhi- दिल्ली CM की रेस में ये 10 चेहरे,मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी है रेस में शामिल। know more about it.

1 min read
Spread the love

new delhi

दिल्ली CM की रेस में ये 10 चेहरे,मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी है रेस में शामिल।

दिल्ली विधानसभा चुनाव मे राजोरी गार्डन सीट से विधायक चुने गए भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा उन चेहरों मे शामिल हैं। जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे है।
दर असल सिरसा सिख समुदाय से आते हैं। और दिल्ली में सिख एवं पंजाबी समुदाय के लोगों की संख्या काफी है। इसके साथ ही पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा पंजाब में पांव जमाने की जमीन तलाश रही है। ऐसे मे यदि सिरसा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो भाजपा को इसका फ़ायदा 2027 के विधानसभा चुनाव मे मिल सकता है।

new delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 7 दिन बीत चुके हैं. अब तक बीजेपी की ओर से दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया गया है. अलग-अलग चेहरों के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बीजेपी हाई कमान का दावों के उलट फैसले लेने का तरीका पुराना है. मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान यह देखा जा चुका है. ऐसे में सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि इस मामले में हुई दो दिग्गजों की बैठक के बाद जो अंदरूनी खबरें आ रही हैं, वो यह बता रही हैं कि 16 फरवरी के बाद कभी भी नाम का एलान हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की रेस में 10 नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सचदेवा, सतीश उपाध्याय, जितेंद्र महाजन, अभय वर्मा, अजय महावर, पवन वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा भी दिल्ली के सीएम की रेस में आगे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धनवंती चंदेला को 18 हजार से भी अधिक वोटों से हराया. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शरुआत शिरोमणि अकाली दल से की थी. दिसंबर 2021 में वह बीजेपी में शामिल हुए. वह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *