jamshedpur-बिरसा नगर गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने सीजीपीसी को किया आग्रह। know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
बिरसा नगर गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने सीजीपीसी को किया आग्रह।
जमशेदपुर: डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पर चले गुरु महाराज के बेअदबी वीडियो से क्षुब्ध होकर बिरसा नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर से आग्रह किया है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें। और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका हल निकालें।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज जी की बेअदबी उनके अनुपस्थिति में हुई है। जो नहीं होनी चाहिए जिसकी वह निंदा करते हैं। और सिख समाज के जमशेदपुर के शिर्ष संस्थान सीजीपीसी को इस मामले में दखल देने का आग्रह करते हैं।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

बताते चलें कि गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा के प्रधान पद को लेकर खींचतान पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। इसकी जानकारी डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पंजाबी के संवाददाता को भी मिली थी। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे को मीडिया में नहीं लाने के लिए प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन से सहमति हुई थी। उन्होंने कहा कि मामले को गुरुद्वारा साहिब मे ही निपटाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन बात नहीं बनी और महिलाओं में प्रधान पद को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई। नौबत यहाँ तक पहुंच गयी कि गुरुद्वारा परिसर में गुरु महाराज जी के सामने ही झगड़ा शुरू हो गया।
चूंकि डेली डोज़ न्यूज़ चैनल एक सिख मीडिया है। इसलिए चैनल के हेड गुरदीप सिंह सलुजा को गुरु महाराज जी की बेअदबी सहन नहीं हुई।
और न्यूज़ के माध्यम से संगत को इस बेअदबी की घटना से अवगत कराया गया। ताकि इस संवेदनशील मामले को स्थानीय सिख संगत और सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी एवं सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा गंभीरता से लेकर सुलझा सकें। और गुरु महाराज जी से अरदास करके मर्यादा अनुसार गलती मानते हुए। गुरु महाराज जी का आदर सत्कार करते हुए मर्यादा पुनः स्थापित किया जाए।
प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने भी इस बेअदबी मामले का कड़ा विरोध किया। और सीजीपीसी को जल्द से जल्द मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।