jamshedpur-दस्तार सजाकर साईकिंलिग करके अविनाश सिंह खालसा ने दिया संदेश।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
जमशेदपुर/ अमृतसर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने पंजाब के अमृतसर से फतेहगढ़ साहिब तक का लगभग 200 किलोमीटर का सफ़र अपने सिख कम्यूनिटी को दस्तार सजाने की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से साईकिंलिग करते हुए संपुर्ण किया।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
इस संबंध में सीतारामडेरा निवासी अविनाश सिंह खालसा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पंजाबी के संवाददाता को बताया कि चूंकि दस्तार सिख समुदाय की पहचान मानी जाती है। इसलिए वह सिख दस्तार को प्रचलित करने के उद्देश्य से ये यात्रा की।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

उनका मानना है कि यदि सिख समुदाय द्वारा आज दस्तार को अहमियत नहीं दिया गया तो आने वाले समय में सरकार भी सिखों को हेलमेट पहनने के लिए मजबूर कर सकती है। आजकल सिख दस्तार बांधने की जगह सिर पर टोपी या फिर पटका बांधते हैं। यदि अभी से ही जागरूक नहीं किया गया तो धीरे धीरे ये लुप्त हो जाएगी और सरकार सिखों को हेलमेट पहन कर गाड़ियां चलाने के लिए कानून बना देगी। इसके लिए अभी से ही जागरूक होने की आवश्यकता है।
उन्होंने पंजाब प्रवास के दौरान सिख समुदाय के साईकिलिंग करने वाले लोगों को दस्तार बांध कर साईकिलिंग करने की सलाह दी। और पंजाब के अमृतसर से फतेहगढ़ साहिब की यात्रा वाया जालंधर लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा दस्तार सजा कर की जिसकी सराहना पंजाब से लेकर जमशेदपुर तक की सिख संगत कर रही है।
सम्बंधित खबरें