Loksabha Election 2024-जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने ठोंकी ताल, मजबूत उपस्थिति करवा रहे हैं दर्ज….know more about it
1 min readLoksabha Election 2024
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने ठोंकी ताल, मजबूत उपस्थिति करवा रहे हैं दर्ज….
निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने अपने घोषणा पत्र से मतदाताओं के मन में अपने प्रति रुझान पैदा कर दिया है। जितेंद्र सिंह का काफिला जहाँ से भी गुजर रहा है लोग गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जितेंद्र सिंह के घोषणापत्र में बंद पडी सुरदा माइंस, केबल कंपनी को खुलवाना है। साथ ही सभी प्रखंडों में एक एक आइटीआइ और नर्सिंग होम भी खुलवाना इनकी प्राथमिकता सुची में है।
बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभुमगढ, पोटका, डुमरिया, बोडाम में कोल्ड स्टोरेज खुलवाना भी इनकी प्राथमिकता सुची में है।
जितेंद्र सिंह का कहना है कि वे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होंगे और सांसद बनने के बाद जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का कायाकल्प करने का काम वो करेंगे।