lakhimpur khiri-सिखों को आतंकवादी कहने वाले पुलिस अफसर का तबादला।know more about
1 min readlakhimpur khiri
कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय पर आतंकवादी कहने का आरोप लगाकर सिख समुदाय के लोग रविवार रात दो बजे तक धरना-प्रदर्शन करते रहे। देर रात करीब एक बजे एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। एएसपी ने कोतवाल को हटाकर खमरिया थाने भेज दिया। खमरिया प्रभारी को पलिया कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। रात करीब ढाई बजे सिख समुदाय ने धरना खत्म कर दिया।
रविवार शाम पलिया-भीरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक महिला के साथ पानी के बहाव से गुजरने जा रहा था। कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। कुछ समय बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कोतवाल पर सिखों को आतंकवादी कहने का आरोप लगाया गया।
मामले में सिख समुदाय में रोष फैल गया और काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने नगर में जुलूस निकालकर तहसील गेट के सामने कोतवाल को निलंबित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात करीब एक बजे एएसपी नैपाल सिंह मौके पर पहुंचे।
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल को हटाकर पूरे मामले की जांच कराने के आश्वासन पर लोग शांत हुए और धरना खत्म किया। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। कोतवाल को हटाया गया है।
मनबोध तिवारी बने पलिया के नए प्रभारी
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पलिया कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय को खमरिया स्थानांतरण कर दिया। खमरिया प्रभारी मनबोध को पलिया इंस्पेक्टर बनाया गया है।
साभार: सोशलमीडिया