jamshedpur-कुलविंदर ने पटना जिला जज एवं प्रधान को लिखा पत्र सनातनी सिख कोटे से मेंबर बनाने का अनुरोध,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

पटना साहिब कमेटी में सनातनी सिख पद खाली

जमशेदपुर। राष्ट्रीय सनातनी सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक, पत्रकार एवं अधिवक्ता सरदार कुलविंदर सिंह ने पटना जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सह संरक्षक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को पत्र लिखकर सनातनी सिख कोटे से प्रबंधन समिति में मेंबर बनाने का अनुरोध किया है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

कुलविंदर सिंह के अनुसार प्रबंधन समिति के क्रम संख्या 10 में सनातनी सिख कोटे से एक सिख को नामजद बोर्ड के लिए किया जाता है।

jamshedpur

वर्तमान कमेटी पिछले 6 सालों से काम कर रही है और उसमें सनातनी सिख कोटे से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसे में सनातनी सिख की भावना एवं प्रतिबद्धता का बोर्ड में प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया है।
उनके अनुसार सनातनी सिख को लेकर कुछ कट्टरपंथी भ्रम भी फैलाते हैं और इसका निवारण भी मनोनयन द्वारा हो जाएगा।

jamshedpur

अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह को इस आशय को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश वे जारी करें। बोर्ड का मेंबर होने के लिए वे सारी धार्मिक अहर्ता एवं योग्यता रखते हैं, जो श्री अकाल तख्त साहब द्वारा जारी रहित मर्यादा में है।
इधर अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधान एवं महासचिव को अलग से पत्र लिखकर अगले होने वाली बैठक में उनके नाम के प्रस्ताव पर मोहर लगाने का मांग किया है।

jamshedpur

कुलविंदर सिंह के अनुसार जब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नई कमेटी के चुनाव से पहले ही तीन माननीय सदस्यों का मनोनयन किया जा चुका है तो ऐसे में उनके नाम के प्रस्ताव पर मोहर लगाने में कोई संवैधानिक अड़चन नहीं है।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *