CGPC-‘निशान साहिब’ के रंग को लेकर एसजीपीसी द्वारा आदेश का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने किया स्वागत,know more about it.

1 min read
Spread the love

CGPC

daily dose news

कोल्हान के सभी गुरुद्वारा प्रधान रहत मर्यादा अनुसार निशान साहिब का चोला बसंती या सुरमई रंग में बदलें: भगवान सिंह

निशान साहिब’ के रंग को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी), धर्म प्रचार कमेटी द्वारा आदेश का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) स्वागत करते हुए कोल्हान के सभी गुरुद्वारा प्रधान से निशान साहिब का चोला बसंती या सुरमई रंग में यथाशीघ्र बदलने की अपील की है।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

मंगलवार को इस विषय पर बोलते हुए प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि सीजीपीसी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के आदेश पर पहरा देते हुए रहत मर्यादा अनुसार कोल्हान के सभी गुरुद्वारों में निशान साहिब को आदेशानुसार बदलवाया जायेगा

CGPC

भगवान सिंह ने कहा कि निशान साहिब की पोशाक के रंग को लेकर हो रही दुविधा को दूर करने के लिए एसजीपीसी ने पंथ प्रफलित सिख रहत मर्यादा के आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। जिसकी सिख संगत और प्रबंधकों को जानकारी प्रदान की जानी चाहिए।

CGPC

गौरतलब है कि एसजीपीसी के पांच सिंह साहिबानों ने गुरुद्वारा साहिब लगाये जाने वाले तथा चढ़ाए जाने वाले निशान साहिब को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के आदेश जारी किए हैं। केसरी निशान के स्थान पर बसंती रंग या सुरमई रंग की पोशाक का निशान लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निशान साहब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई ही होना चाहिए।

CGPC

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *