jamshedpur-झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर हुई वोटिंग,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग हुई.झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन में सीधी टक्कर है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी.झारखंड में पहले फेज में आखिर किसका क्रेज है, इसका इशारा वोट प्रतिशत से मिल जाएगा. शाम तीन बजे तक झारखंड में 59.3 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी . अगर हम 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्य में 63.9 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से देखें तो झारखंड में वोटिंग पर्सेंट पिछले विधानसभा चुनाव से ऊपर जा सकता है. आखिर झारखंड में हो रही बंपर वोटिंग किसके लिए गुड न्यूज है? अगर चुनावी विश्लेषकों की बात करें तो ज्यादा वोट प्रतिशत सत्ता पक्ष के खिलाफ लहर के तौर पर देखा जाता है. हालांकि कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है कि ज्यादा वोट प्रतिशत के बाद भी सरकारों ने सत्ता में वापसी की है. 

पूर्वी सिंहभूम में शाम 5 बजे तक 64.87 फीसदी मतदान

सेल्स टैक्स भवन, सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा मतदान समाप्ति के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया. सभी आर.ओ इस अवसर पर मौजूद रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया. उन्होने बताया कि संध्या 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.87 % रहा, कई बूथों पर मतदाता 5 बजे तक कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया जा रहा है.

निर्दलीय उम्मीदवारों की माने तो पूर्वी में परिवार वाद के खिलाफ जमकर वोटिंग हुई है। उनका कहना है कि जनता इसबार परिवार वाद करने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *