jamshedpur-साक्ची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह ने प्रकाशोत्सव के पूर्व संध्या पर पूरे विश्व को दी बधाई।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
साक्ची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह ने प्रकाशोत्सव के पूर्व संध्या पर पूरे विश्व को दी बधाई।
जमशेदपुर: साक्ची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के पूर्व संध्या पर समूचे विश्व के नानकनाम लेवा सिख समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी को सिख ही नहीं बल्कि हर समाज के लोग उन्हें आदर एवं सत्कार देते हैं। श्री गुरु नानक देव जी ने चार उदासियों में कई स्थानों पर गये। तथा लोगों का मार्ग दर्शन किया और उनका उद्धार किया।
सरदार निशान सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व साक्ची गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं स्टेज सेक्रेटरी सरदार सुरजीत सिंह छित्ते ने बताया कि कल सुबह 10:30 बजे श्री अखंड पाठ के समाप्ति के बाद 11 बजे तक बीबा रविंदर कौर गुरबाणी शबद गायन करेंगी। 11 बजे से 12 बजे तक हजूरी रागी भाई संदीप सिंह जवद्दी एवं 12 बजे से 1 बजे तक कथा वाचक भाई अमृत पाल सिंह जी श्री गुरु नानक देव जी के जीवन के इतिहास से संगत को अवगत कराएंगे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
आनंद साहिब के पाठ के उपरांत समस्त विश्व के शांति एवं कल्याण के लिए और सिखों के चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज से अरदास की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में संगत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।शाम को नगर किर्तन का स्वागत बड़े पैमाने पर किया जाएगा।पालकी साहिब पर फुलों की वर्षा की जाएगी।
विशेष सुचना:- साक्ची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि 18 नवंबर दिन सोमवार को 1:30 बजे जमशेदपुर अकाली दल द्वारा अमृत संचार किया जाएगा। अकाली दल द्वारा समूह संगत से अपील है कि जिन्हें अमृतपान करके गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार में शामिल होना है। वह समयानुसार गुरुद्वारा साहिब पहुंचे।अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें।
9430183817.9334714124.7261828162.9334619817