jamshedpur-अद्भुत, अकल्पनीय, सिख बच्ची ने 80 फीट उंचाई पर चढ़कर निशान साहिब का चोला बदला।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर: कहा जाता है कि सिख महिलाओं में माता भाग कौर, माता गुजरी एवं बीबी हरशरन कौर जैसे अनेकों सिख विरांगनाओं का खून अभी भी संचार होता है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

आईए, आज आपको मात्र 13 साल की सिख बच्ची के बारे में जानकारी देते हैं। जिसने जमशेदपुर स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में इतिहास रचा दिया। पिता गुरजींदर सिंह पिंटू एवं माता मंजीत कौर की लाडली बेटी हरनीश कौर ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 80 फुट ऊँचा निशान साहिब का चोला बदलने की सेवा निभाई।
बच्ची के पिता सरदार गुरजींदर सिंह पिंटू ने संवाददाता को बताया कि बच्ची बिस्टूपुर स्थित रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल की 7 वीं कक्षा की छात्रा है। उसे बचपन से ही गुरु घर से लगाव था। एवं रोजाना गुरुद्वारा साहिब आकर मत्था टेकना उसकी दिनचर्या थी।बच्ची हरनीश कौर के हिम्मत की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। लोग उसके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur
jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *