jamshedpur-अमृतधारी सिख युवक को वोट देने से रोका गया, बिरसानगर गुरुद्वारा प्रधान के हस्तक्षेप से कर पाए मतदान,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
अमृतधारी सिख युवक को वोट देने से रोका गया
विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी के बिरसानगर बूथ संख्या 101 पुलिसकर्मी द्वारा एक अमृतधारी सिख को वोट देने से रोके जाने से माहौल गरमा गया। बाद में बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान रौशन सिंह प्रिंस के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ और सिख युवक मतदान कर पाया।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सूत्रों और भुक्तभोगी सिख युवक राजवीर सिंह के अनुसार मामला जमशेदपुर पूर्वी के बूथ संख्या 101 का है, अमृतधारी सिख युवक राजवीर सिंह अपना वोट डालने के लिए जमशेदपुर पब्लिक स्कूल पहुंचा जहाँ पर सिदगोड़ा थाना के एक पुलिसकर्मी ने राजवीर सिंह को कृपाण धारण किए जाने के कारण बदसलूकी के लहजे में बात की और कृपाण को हथियार की संज्ञा देते हुए मतदान करने से रोक दिया जिस पर सिख युवक ने विरोध जताया और इसके शिकायत बिरसानगर गुरुद्वारा कमिटी से की।
प्रधान रौशन सिंह प्रिंस ने बताया कि उन्होंने शिकायत पर तुरंत सक्रिय हो हस्तक्षेप करते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर मामले का पटाक्षेप किया और अखिकार सिख युवक को वोट दे पाया।
सम्बंधित खबरें