jamshedpur-सरदार शैलेंद्र सिंह ने जुगसलाई स्थित आर पी पटेल स्कूल के बूथ नंबर 191 में मतदान किया,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
सरदार शैलेंद्र सिंह ने जुगसलाई स्थित आर पी पटेल स्कूल के बूथ नंबर 191 में मतदान किया
जमशेदपुर I झारखंड राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत आर पी पटेल हाई स्कूल मतदान केंद्र 191 क्रमांक नंबर 799 मे पहुंच कर सापरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया
उन्होंने मतदाताओं से निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें।

