jamshedpur-हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल, पेट्रोल पंप पर लगीं लंबी लाइनें,know more about the strike.
1 min readjamshedpur
देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे पेट्रोल-डीजल की कमी हो सकती है।
आज जमशेदपुर के तमाम पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी-लंबी कतार लग गई। लोग एक दूसरे को देखकर या कहें पेट्रोल पंप में भीड़ देखकर पेट्रोल पंप पर आने लगे। देखते ही देखते यह पूरी खबर शहर में फैल गई और जमशेदपुर शहर के लगभग हर पेट्रोल पंप पर सड़क के बाहर तक लंबी-लंबी कतारे लग गई। हर कोई अगले 4-5 दिनों का पेट्रोल-डीजल अपने गाड़ी में स्टॉक करना चाह रहा था। यही वजह थी कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल अपनी गाड़ियों में भरवाने की कोशिश करने लगा, जिस वजह से शहर के हर एक पेट्रोल पंप पर ये नजारा देखने को मिला।
क्या है इसकी वजह?
दरअसल, देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते शहर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, जिससे पेट्रोल-डीजल की कमी हो सकती है इसलिए वाहन चालक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए आते नजर आ रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा 2023 में भारतीय न्यायपालिका संहिता में संशोधन के बाद, नए मोटर वाहन अधिनियम में दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक के लिए दस साल की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस बीच देशभर में इस कानून का विरोध हो रहा है और ट्रक व टैंकर ड्राइवरों ने सीधी हड़ताल का आह्वान किया है। ऐसे में तीन कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करने वाले टैंकर चालकों ने भी इस नए कानून को रद्द करने की मांग को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।
jamshedpur-शहर, के हर पेट्रोल पंप का हाल
ऑयल टैंकर चालकों ने जैसे ही आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया, पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरने वाले लोगों की भीड़ लग गई। शहर के तमाम पेट्रोल पंपों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। यह स्थिति केवल शहरों में नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई दी। लोग वाहनों के टैंक फुल करवाकर रहे हैं, जिससे हड़ताल के दिनों तक कोई परेशानी न हो।

ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन जमशेदपुर और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
This News Brought To you by Sonari Gurudwara Parbandhak Committee jsr,Nagi’s mobile Communications and Turbanators The Pedalers
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 8229047688