jamshedpur-शाही अंदाज में होगा सर्वधर्म की 31 बेटियों का विवाह: टिम्मा know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
Sikh Media
10 नवंबर को गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह में होगा सामूहिक विवाह
बेटियों को दिए जायेंगे एक-एक लाख कीमत के लहंगे सैट
श्रीगंगानगर, 6 नवंबर। इसी माह की 10 तारीख को पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन-धन बाबा दीप सिंह जी शहीद में अलौकिक और मन-दिल को सुकून देने वाला नजारा देखने को मिलेगा, क्यों कि इस दिन जात-पात, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर ‘सेवा’ को सर्वोपरि मानते हुए जरूरतमंद परिवारों की 31 बेटियों का विशाल सामूहिक विवाह कराया जायेगा। इस नेक आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
धन-धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति के महामंत्री और गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने आज गुरुद्वारा में अयोजित प्रैस कांफ्रेंस सामूहिक विवाह को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने वाली बेटियों को उपहार स्वरूप अधिक से अधिक सामान देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत घरेलू जरूरत के सामान, जैसे डबल बैड, सिलाई मशीन, प्रैस, बरतन, गर्मी-सर्दी में इस्तेमाल होने वाले कपड़े-बिस्तर सहित अन्य सामान के साथ-साथ परंपरा के अनुसार ससुराल पक्ष को सूट-कपड़े दिये जायेंगे। वैदिक रीति-रिवाज से बेटियों की शादी की सेवा कन्हैया पंसारी वाले राजेश गोयल व रविन्द्र गोयल करेंगे। हमेशां की तरह सेंट्रल मार्किट, दुर्गा मंदिर मार्किट और महाराजा गंगा सिंह प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन द्वारा बेटियों के लिए उपहार की सेवा की जा रही है।
प्रैस कांफ्रेंस में सतनाम सिंह लाडा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों को एक-एक लाख कीमत वाले लहंगे सैट भी दिए जायेंगे। इसके अलावा नविवाहित जोड़ों का पांच-पांच लाख रुपए का बीमा भी होगा,जिसमें उन्हें स्वास्थ्य संबंधी क्लेम भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि शाही अंदाज में होने वाले इस सामूहिक विवाह नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए श्रीगंगानगर ही नहीं, आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इस दौरान अटूट लंगर चलेगा। व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए सेवादारों की अलग-अलग ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस अवसर पर हरप्रीत सिंह भाटिया बबलू ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2002 से लगातार हर साल जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का सामूहिक करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, वे सभी खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कई बेटियां तो वैवाहिक जीवन शुरू करने के बाद वर्तमान में किसी ना किसी सरकारी सेवा में है। श्री टिम्मा के अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अलावा समिति द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों की बेटियों (फिर चाहे वे किसी भी धर्म से हो) के विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य में किसी ना किसी रूप में मदद की जाती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के साथ-साथ बेटी-बसाओ के क्षेत्र में भी समिति लगातार काम करती आ रही है।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में बाबा दीप सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह लाडा, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बबलू, श्रीगंगानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय जिंदल, सेंट्रल मार्केट के अध्यक्ष अजीत सिंह तनेजा, दुर्गा मंदिर मार्केट के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, महाराजा गंगा सिंह प्रॉपर्टी डीलर संगठन के अध्यक्ष परमजीत सिंह कोहली, लायंस क्लब विकास की अध्यक्ष सरिता अरोड़ा, परु बंसल, सोनिया वाट्स, पारुल भाटिया, ब्रह्म भाटिया, मोहन मिड्डा, गुरुकमल सिंह भाटिया, हरसिमरन सिंह अप्पू, अमरजीत सिंह शैरी, अंग्रेज सिंह, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, मनमोहन सिंह मन्नी, अमरीक सिंह मल्ली, हिमांशु वर्मा, पूनम लीला,राय साहब, सुखदेव सिंह पंछी, अवतार सिंह कोटू, सिफत सिंह, प्रदीप सिंह व अमित चावला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा
मुख्य सेवादार, गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद, श्रीगंगानगर
इसे भी पढ़ें।