jamshedpur-जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कांटे की टक्कर, वोटरों ने खुल्लमखुल्ला कह दी यह बात।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर पूर्वी सीट पर कांटे की टक्कर, वोटरों ने खुल्लमखुल्ला कह दी यह बात।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्वी जमशेदपुर की सीट हॉट सीट के रूप में उभर रही है. इस बार यहां पर बड़ी राजनीतिक हस्तियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को प्रत्याशी बनाया है,जिसे लेकर भाजपा के पुराने दिग्गज नेता नाराज चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने नेता और पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार को मैदान में उतारा है. इनके अलावा भाजपा के दो वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह और राजकुमार सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. इस सीट से कुल 32 उम्मीदवारों के मैदान में होने के कारण मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
पूर्वी की सीट पर कांटे की टक्कर
इस बार चुनावी माहौल काफी गर्म है और लोगों के बीच उत्साह चरम पर है. उनका मानना है कि इस बार पूर्वी जमशेदपुर की सीट पर कांटे की टक्कर होने वाली है, जिससे यहां की जनता काफी उत्साहित है और उम्मीद है कि इस बार उनके मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा. जनता के बीच राजनीतिक नेताओं को लेकर विभिन्न विचारधाराएं देखने को मिल रही हैं. पूर्वी जमशेदपुर की सीट पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हैं, जहां पर जनता विकास, सुरक्षा, और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर अपने मतों का अधिकार सुनिश्चित करेगी.
बहुरानी या पुराने दिग्गज खिलाड़ी
चुनावी माहौल का जायजा लेने डेली डोज़ न्यूज़ 24×7 की टीम साक्ची बाजार एवं गोलमुरी के सिख समुदाय के लोगों से बातचीत की सिख समाज ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी में भाजपा के लोगों ने कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए सिखों को घरों से निकाल निकाल कर पीटा था। और महिलाओं के साथ बदतमीजी की थी। जो अब तक सिख भूला नहीं है। इसलिए यहाँ के सिख समुदाय के लोग पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के परिवार को सिरे से नकार चुके हैं। इसलिए इस परिवार को वोट देने का सवाल ही नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार क्षेत्र का विकास करेगा। और हमारी समस्याओं का समाधान करने वाले उम्मीदवार को वोट दिया जाएगा।
फिलहाल जमशेदपुर पूर्वी से यदि सिख वोट की बात की जाए तो समाज की ओर से आज खालसा क्लब गोलमुरी में एक विशाल जनसभा बुलायी गयी थी। जिसमें हजारों की संख्या में सिख समुदाय की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। और पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के हक में समर्थन दिया।
सिख समुदाय के लोगों में डॉ.अजय कुमार को लेकर काफी उम्मीद जताई जा रही है।आज की जनसभा में हजारों की संख्या में पहुंचे सिख समुदाय को देखकर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि हर बार पूर्वी में सिखों का वोट ही निर्णायक भूमिका में रहती है। और मैं आज की सभा में सिख समुदाय की उपस्थिति से संतुष्ट हूँ। सिखों ने भी बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारों से डॉ.अजय कुमार का अभिनन्दन किया।इस मौके पर सीजीपीसी चेयरमैन स. शैलेंद्र सिंह, महासचिव सरदार अमरजीत सिंह, सरदार परविंदर सिंह सोहल, समेत कई गुरुद्वारों के पदाधिकारी। झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, प्रधान रविंदर कौर, कमलजीत कौर गिल, टुईलाडुंगरी से जसबीर कौर और बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल थीं।
सम्बंधित खबरें