jamshedpur- उराव बस्ती की जनता ने सौरभ विष्णु को समर्थन देने की बात कही,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
पूर्वी विधानसभा की जनता ने दोनो राजननीति पार्टियी से तंग आकर सौरभ विष्णु पर किया भरोसा
पूर्वी विधानसभा मे कही ना कही निर्दलते प्रत्याशी सौरभ विष्णु अपने नाम के अनुसार लोगो के बीच खुशबू की तरह फैलते चले जा रहे है । पूर्वी की जनता अब दोनो NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों की खोखली बातो , वादों और निमीन स्तर की राजनीति से तंग आगयी है ।
आज उराव बस्ती सीतारामडेरा की जनता ने सौरभ विष्णु को अपने बस्ती मे बुला कर अपने और अपने पूरे बस्ती वाशियो की तरफ से समर्थन देने की बात कही । सौरभ विष्णु ने सिर झुका के उनके इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा और उनके साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही ।
सौरभ विष्णु ने प्रशाशन से कड़े सवाल भी किया , उन्होंने कहा जब मेरे पास चुनाव सम्बन्धित सारे परमिशन है तब मुज़हे प्रशाशन के द्वारा परेशान क्यू किया जा रहा है , कही मेरे होडिंग को लेकर मुज़हे नोटिस किया जाता है तो कही मेरे समर्थको द्वारा लगाए गये बैनर पोस्टर को जबरन JNAC द्वारा हटवा दिया जाता है । आखिर कोई तो बताये ये चल क्या रहा है ।
क्या सिर्फ मुज़हे परेशान करने कई लिए ये सब किया जा रहा है , एक तरफ जहा दूसरी राजनीति पार्टियां है जिनके कुछ कार्येकर्ताओ द्वारा चुनाव के दौरान ऐसे निजी वाहन जिनपर पार्टियों के झंडे लगे हुए है उनपर चुनाव आयोग द्वारा क्यू करवाई नही की जा रही है ।
सौरभ विष्णु पूर्वी विधानसभा निर्दलये प्रत्याशी ने कहा की मैं डरने वालो मे से नही हु , इस बार पूर्वी की जनता ने दोनो पार्टियों के प्रत्याशियों को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है ।पूर्वी विधानसभा की जनता इस बार हवाओ के रुख को बदल कर एक इतिहास लिखना का मन बना लिया है ।