jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की बैठक में हुई प्रकाशोत्सव पर चर्चा, बनी नियमावली। know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की बैठक में हुई प्रकाशोत्सव पर चर्चा, बनी नियमावली।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ऑफिस में आगामी 15 नवंबर को मनाये जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक बीबी रविंदर कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रकाशोत्सव में सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगर किर्तन में भाग लेने वाले स्त्री सत्संग सभाओं की महिलाओं को जिम्मेवारियां दी गयीं। और नियमावली बनायी गयी।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्षा बीबी रविंदर कौर ने संवाददाता को बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व के संबंध में सोनारी गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर किर्तन में मर्यादा को ध्यान में रखते हुए,इस बार निशान साहिब लेकर चलने की सेवा अमृतधारी सिख बीबी को ही दिया जाएगा। नगर किर्तन में चलने वाली स्त्री सत्संग सभाओं के जत्थों को सफेद रंग का सुट एवं सफेद चुन्नी का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। एक अहम फैसला करते हुए उन्होंने महिलाओं को खासकर जत्थों में शामिल हो रही महिलाओं को गहने न पहनने की सलाह दी।
पालकी साहिब के पीछे चलने वाली बीबीयों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह सादगी का पालन करते हुए गुरबाणी शबद गायन करते हुए चलें। फैशनेबल एवं पारदर्शी कपड़े पहनकर ना आएं।प्रधान बीबी रविंदर कौर ने कहा कि इस वर्ष पालकी साहिब के पीछे रस्से की सेवा में महिलाओं को भी सेवा करने का मौका मिलेगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
प्रधान बीबी रविंदर कौर ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह द्वारा कही गयी बात का समर्थन करते हुए कहा कि संगत सड़कों के किनारे खड़े होने के बजाय नगर किर्तन का हिस्सा बनें। ताकि नगर किर्तन की शोभा बढ़े।
इस बीच बीबी रविंदर कौर ने स्त्री सत्संग सभा की तमाम गुरुद्वारों की बीबीयों से विनम्र आग्रह किया कि सभी गुरुद्वारा कमेटियों की प्रधान एवं सेक्रेटरी अमृत छकें। ताकि गुरु घर की मर्यादा बनी रहे। और उनसे प्रेरित होकर और भी महिलाएं अमृतपान करके गुरु के परिवार में शामिल हों।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं
इसे भी पढ़ें।