jamshedpur-सीतारामडेरा की जसबीर कौर को धमकी। महिला का रो-रो कर बुरा हाल।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
सीतारामडेरा की जसबीर कौर को धमकी। महिला का रो- रो कर बुरा हाल।
पीएमएलए के तहत सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने की धमकी
सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर ठगे तेईस हजार रुपए
सीतारामडेरा की महिला का रो-रो कर बुरा हाल
जमशेदपुर। पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम ) के तहत सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी करने का भय तथा सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने सीतारामडेरा की महिला से तेईस हजार रुपए ठग लिए हैं।
भुक्तभोगी महिला को ठगे जाने का एहसास तब हुआ जब वह एक परिचित वकील के पास कानूनी सलाह लेने पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम डेरा की जसबीर कौर को मंगलवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे एसबीआई कस्टमर केयर हेड क्वार्टर मुंबई से कॉल आया कि उसके नाम से तमिलनाडु में क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है और एक लाख रुपए की ठगी हुई है। फिर कॉलर दिनेश चक्रवर्ती ने विनय कुमार नामक व्यक्ति से बात करने को कहा। फिर विनय कुमार का कॉल आया और उसने हैदराबाद साइबर थाने से क्लेरिफिकेशन लेटर लेने को कहा।
साइबर सेल से फिर वीडियो कॉलर आया और जसबीर कौर को पुलिस वर्दी पहने व्यक्ति ने धमकी दी कि वह वीडियो कॉल पर बनी रहे क्योंकि नरेश गोयल के 536 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस मैं उसकी संहिता है और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। जसवीर कौर को कहा गया कि वह दो घंटे के भीतर हैदराबाद पहुंचे। जब असमर्थता जाहिर की तो परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई की लोकल पुलिस उसके घर पहुंच रही है।
जब जसवीर कौर ने वकील से सलाह हा तथा परिवार से बात करने के लिए मोहलत मांगी। उसे फिर धमकाया गया कि वह किसी को नहीं बताएं और घर से बाहर निकलेगी तो इस मामले में पहले ही एक महिला की हत्या हो चुकी है। उसके साथ भी अनहोनी हो सकती है। फिर एक महिला अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट se जमानत थोड़े दिन के लिए दिलवा देते हैं इसके लिए 45 हजार रुपए लगेंगे, साथियों से वीडियो कॉल पर बने रहने के लिए कहा गया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जसवीर कौर ने अपनी बहन से ₹15 हजार भाई से ₹ आठ हजार अपने दो अलग-अलग खातों में मंगवाए और कॉलर द्वारा दिए गए यूपीआई पर पैसे डाल दिए। कॉलर ने उसे धमकाया कि 45000 में 23000 मिले हैं बाकी के रुपए के लिए रात में वह फोन करेगा और बुधवार की सुबह उसे पैसे देने होंगे।
उसने परिचित वकील से सलाह ली और वकील ka संपर्क काफी देर बाद कॉलर से हुआ और कॉलर ने साफ कहा कि उसने फ्रॉड किया है और पैसे वह नहीं लौटाएगा, उसे बड़े लोगों का संरक्षण है और कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।
बुधवार को जसवीर कौर ने साइबर सेल को टोल फ्री पर तथा साइबर थाना को लिखित रूप से शिकायत दे दी है
इसे भी पढ़ें।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।