jamshedpur-बंगलादेश के हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार पर सिख समुदाय ने खोला मोर्चा। प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन,know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
बंगलादेश के हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार पर सिख समुदाय ने खोला मोर्चा। प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में सिख समुदाय ने उपायुक्त के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश वर्तमान सरकार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
जमशेदपुर I बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए जा रहे अमानवीय एवं असहनीय बर्ताव का कड़ा विरोध करते हुए सिख समुदाय द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से उपायुक्त अनन्य मित्तल के माध्यम से ज्ञापन सोपा है और बांग्लादेश की वर्तमान युसूफ सरकार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि बांग्लादेश जिसे भारत ने पैदा किया है वह आंखें दिखा रहा है तो उसका जवाब उसी की भाषा में देना जरूरी है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है बांग्लादेश चीन और पाकिस्तान के चुंगुल में फंस गया है हिंदुस्तान का दुश्मन बन चुका है इसलिए बांग्ला देश पर उनकी ही भाषा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जवाब देना चाहिए
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह चंचल सिंह सुखविंदर सिंह राजू कुलविंदर सिंह पन्नू लखविंदर भाटिया गुरनाम सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू महेंद्र पाल सिंह लखविंदर सिंह रविंद्र सिंह इंद्रजीत सिंह गुरदीप सिंह सोढ़ी रणजीत सिंह माथारू मलकीत सिंह हरदीप सिंह चनिया सुरजीत सिंह हरविंदर सिंह गुल्लू हरदीप सिंह दीपी जसपाल सिंह त्रिलोचन सिंह राजू पांडे सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर महासचिव परमजीत कौर मनजीत कौर रज्जी कौर बबली कौर आदि कई लोग उपस्थित थे