jamshedpur- सोनारी गुरुद्वारा साहिब में लड़ीवार सुखमनी साहिब के निरंतर चल रहे हैं पाठ।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर स्थित सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारासिंह ने बताया कि सोनारी गुरुद्वारा साहिब में चल रहे 40 दिन के लड़ी वार सुखमनी साहिब पाठ के आज 19 दिन पुरे होने पर गुरुद्वारा साहिब में सुबह 9:30 बजे अपराह्न 11:30 बजे तक सुखमनी साहिब के पाठ स्थानीय संगत द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से किया गया।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
उसके उपरांत हजूरी हेड ग्रंथी भाई राम प्रीत सिंह एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया। उसके बाद हेड ग्रंथी ने सरबत के भले के लिए अरदास की ।
बताते चलें कि गुरुद्वारा साहिब में सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी की याद में श्री सुखमनी साहिब के पावन पाठ चालीस दिन लगातार चलेगें।इस संबंध में प्रत्येक दिन गुरुद्वारा साहिब में संगत के बीच
ठंडे मीठे जल एवं चने के प्रसाद का वितरण होता है। प्रधान सरदार तारासिंह जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद संगत मे गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। आज के इस समागम में अनुमानित 500 लोगों ने प्रसाद और लंगर ग्रहण किया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।