jamshedpur- श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव गुरुपर्व बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
Tuila Dungari Gurudwara Kalgidhar Sahib
आज तारीख 19 10 24 दिन शनिवार गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टॉइलाडुंगरी गोलमुरी में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव गुरुपर्व बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम: पूर्व प्रधान मास्टर सविंदर सिंह परिवार की तरफ से 17 10 24 को शुरू हुए श्री अखण्ड पाठ की सम्पूर्णता की अरदास के बाद बीबी जसबीर कौर व राज कौर ने 11,30 बजे तक(धन धन रामदास गुर जिन सीरिया तिने सवारिया) शब्द के साथ कीर्तन गायन किया।उपरांत अरदास और गुरु की देग कड़ाह प्रसाद के बाद मास्टर सविंदर सिंह परिवार की तरफ से लड्डू का वितरण और आई संगत के बीच चाय नाश्ता का वितरण किया गया। स्त्री सत्संग सभा की तरफ से मास्टर सविंदर सिंह को जसवंत सिंह भोमा पूर्व महासचिव सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर को शॉल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरद्वारा कमेटी व ग्रन्थी जी अवतार सिंह का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
Gurudwara Sahib Jemco
जम्को गुरुद्वारे में मनाया गया गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव, शब्द कीर्तन से हुई संगत निहाल।
जमशेदपुर. आज सिख नौजवान सभा की ओर से जम्को गुरुद्वारे में बड़ी भावना से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशउत्सव को लेकर समागम का आयोजन हुआ।
जिसक आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही वाणी के साथ किया गया।
इसके उपरांत हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह ने शबद कीर्तन गायन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा अंत में अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ।
मौके पर सरदूल सिंह, राजेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, करनदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरमनप्रीत व अन्य उपस्थित रहे।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।