jamshedpur- श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव गुरुपर्व बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

आज तारीख 19 10 24 दिन शनिवार गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टॉइलाडुंगरी गोलमुरी में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव गुरुपर्व बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम: पूर्व प्रधान मास्टर सविंदर सिंह परिवार की तरफ से 17 10 24 को शुरू हुए श्री अखण्ड पाठ की सम्पूर्णता की अरदास के बाद बीबी जसबीर कौर व राज कौर ने 11,30 बजे तक(धन धन रामदास गुर जिन सीरिया तिने सवारिया) शब्द के साथ कीर्तन गायन किया।उपरांत अरदास और गुरु की देग कड़ाह प्रसाद के बाद मास्टर सविंदर सिंह परिवार की तरफ से लड्डू का वितरण और आई संगत के बीच चाय नाश्ता का वितरण किया गया। स्त्री सत्संग सभा की तरफ से मास्टर सविंदर सिंह को जसवंत सिंह भोमा पूर्व महासचिव सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर को शॉल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरद्वारा कमेटी व ग्रन्थी जी अवतार सिंह का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

जम्को गुरुद्वारे में मनाया गया गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव, शब्द कीर्तन से हुई संगत निहाल।

जमशेदपुर. आज सिख नौजवान सभा की ओर से जम्को गुरुद्वारे में बड़ी भावना से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशउत्सव को लेकर समागम का आयोजन हुआ।
जिसक आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही वाणी के साथ किया गया।

इसके उपरांत हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह ने शबद कीर्तन गायन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा अंत में अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ।

मौके पर सरदूल सिंह, राजेंद्र सिंह, जोरावर सिंह, करनदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरमनप्रीत व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *