jamshedpur-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव 22 को मनाया जाएगा।know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव 22 को मनाया जाएगा।
गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी के पार्किंग ग्राउंड में 22 अक्टूबर को संध्या 7 बजे से रात्रि 11बजे तक गुरबाणी किर्तन प्रोग्राम होगा।
गुरु रामदास सेवक जत्था जमशेदपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रिफ्यूजी कॉलोनी के सहयोग से श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव दिनांक 22-10-2024 दिन मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
भाई साहब भाई जगजीत सिंह बबिहा (दिल्ली वाले) गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में गुरु रामदास सेवक जत्था का एक प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं महासचिव सरदार अमरजीत सिंह , गुरचरन सिंह बिल्ला से मिला एवं समागम में आमंत्रित किया।
गुरु रामदास सेवक जत्था के प्रतिनिधि मंडल ने संवाददाता को बताया कि सिखों के चौथे गुरु श्री गुर रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी के पार्किंग ग्राउंड में 22 अक्टूबर को संध्या 7 बजे से रात्रि 11बजे तक गुरबाणी किर्तन प्रोग्राम होगा।
समागम की समाप्ति पर संगत के बीच दशमेश भवन में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा ।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संगत से अनुरोध किया करते हुए कहा कि संगत कार्यक्रम में समयानुसार पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से
पिंकल सिंह , हरजीत सिंह,उपकर सिंह, सुरेंद्र सिंह , तरणप्रीत सिंह बन्नी,मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह , पवनदीप सिंह ,गोल्डी सिंह ,गुरमीत सिंह, रौनक सिंह ,प्रीतपाल सिंह आदि मौजूद थे ।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।



