jamshedpur-धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के सरदार भूपेंद्र सिंह की पत्नी दविंदर कौर का निधन,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
जमशेदपुर I धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के सरदार भूपेंद्र सिंह की पत्नी दविंदर कौर का आज हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया वे कुछ समय से बीमार चल रही थी वह अपने पीछे दो पुत्र जगजीत सिंह हरजीत सिंह एक पुत्री रणजीत कौर दामाद जसपाल सिंह का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है बीबी दविंदर कौर की शव यात्रा उनके निवास स्थान से किताडी गुरुद्वारा साहब ले जाया गया जहां सीजी पीसी एवं विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों ने साल उड़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद पार्वती घाट मैं उनका अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह निशांन सिंह चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी किताडी प्रधान जगजीत सिंह गांधी गुरमेल सिंह रतन सिंह इंद्रजीत सिंह त्रिलोचन सिंह तीन प्लेट गुरुद्वारा के प्रधान एवं सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू हरविंदर सिंह गुल्लू सभी गुरुद्वारा कमेंटीया सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर संरक्षक दलवीर दलबीर कौर महासचिव सुखवंत कौर परमजीत कौर कितादी प्रधान मनजीत कौर अमरजीत कौर जसविंदर कौर आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।