jamshedpur-सिख नौजवान सभा जुगसलाई और शहीद भगत सिंह निर्माण समिति की तरफ से भगत सिंह चौक में रहागीरों के बीच में चना शरबत का वितरण किया गया,know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
आज भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की याद में सिख नौजवान सभा जुगसलाई और शहीद भगत सिंह निर्माण समिति की तरफ से भगत सिंह चौक में रहागीरों के बीच में चना शरबत का वितरण किया गया
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
सबसे पहले गुरु महाराज के चरणों में गुरुद्वारा के ग्रंथी करतार सिंह ने अरदास की गई उसके बाद सिख नौजवान सभा जुगसलाई और शहीद भगत सिंह स्मारक समिति की तरफ से भगत सिंह की मूर्ति फूलमाला की गई उसके बाद सब नौजवानों ने भगत सिंह के आदर्शों पर चलने की शपथ ली सभा का संचालन नौजवान सभा के प्रधान गुरचरण सिंह ने की उन्होंने शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के जीवनी पर प्रकाश डाला भगत सिंह निर्माण समिति के अध्यक्ष सरदार गुरजिंदर सिंह पिंटू ने जल्द ही भगत सिंह चौक में भगत सिंह की मूर्ति का लोक लोकापन करने का संकल्प किया धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह ने दिया सभा में गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से प्रधान अमरजीत सिंह हरदीप सिंह हरमीत सिंह हरदीप सिंह नौजवान सभा की तरफ से ऋषिसिंह रणदीप सिंह रघुवीर सिंह दिलप्रीत सिंह अंगद सिंह सिमरन सिंह गुर्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।