Durgapur-शहीदेआजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर भारतीय ह्यूमन राइट सोसाइटी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारियों को किया याद।know more about it.
1 min readDurgapur
DAILY DOSE NEWS
शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह 23 मार्च 1931 को वीरगति को प्राप्त हुए थे तभी से प्रत्येक वर्ष भारत के इस महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी की याद में शहीदी दिवस का पालन कर उनको याद किया जाता है।
इसी उपलक्ष्य पर आज भारतीय ह्यूमन राइट सोसायटी के संस्थापक सोना सिंह, मंगल सिंह, मोनू सिंह, राजा सिंह, झंटू घोष, सुप्रिया दास, सुबीर पात्रा, रंजना बनर्जी, सुमिता दास, संगीता लाला एवं राजा हरिजन ने दुर्गापुर स्थित “आचार्यधाम वृद्धाश्रम” में वहाँ रह रहे वृद्धों से मिलकर उनकी सुध-बुध ली और उन्हें फल वगैरह उपहार स्वरूप प्रदान कर, कुछ समय भी उनके साथ व्यतीत किया जिससे वृद्धाश्रम के लोगों में खुशी का अनुभव देखने को मिला, इस उपलक्ष्य पर उनके साथ विशेष तौर पर कार्यक्रम में पधारे सिख माइनॉरिटी राइट्स इंटरनेशनल के संस्थापक जसविंदर सिंह घुमन की गरिमामयी उपस्थिति रही उनके साथ उनकी संस्था के सुखबीर सिंह, हरदीप सिंह एवं कुलदीप सिंह भी कार्यक्रम में शामिल रहे।