jamshedpur-गुरविंदर सिंह सेठी के आकस्मिक निधन पर सिख समाज ने जताया शोक,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

SIKH MEDIA

जमशेदपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी के निधन की खबर मिलते ही सिख समाज में एक दुख की लहर दौड़ गयी है। भाजपा के सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सेठी साहब का इस तरह हमें छोड़ कर जाना झारखंड के सिख समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसे भर पाना आगामी कई वर्षों तक भर पाना नामुमकिन है। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि आज उनके अभिभावक का साथ छूट गया। गुरविंदर सिंह सेठी जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जो अपूर्णीय है।
सिख नेता चंचल भाटिया ने भी गुरविंदर सिंह सेठी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिख समाज ने आज एक अनमोल मोती को खो दिया है जिसकी भरपाई होना नामुमकिन है।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भगवान सिंह,शालिन्दर सिंह सहित जमशेदपुर के सभी सिख संस्थाओं ने गुरविंदर सिंह सेठी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जताया शोक

उनके आकस्मिक निधन पर देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.

संजय सेठ ने कहा गुरविंदर सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर भी वह कार्यरत रहे. गुरु नानक हॉस्पिटल, गुरु नानक स्कूल, एवं गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया. उनकी सेवा को कभी भी  भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ है.  ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *