jamshedpur-श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष समाजसेवी रामावतार सारर्स्वत का निधन,KNOW MORE ABOUT IT.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
जमशेदपुर: श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के संस्थापक एवं पूर्व प्रथम अध्यक्ष रामावतार सारस्वत का निधन हो गया वे अपने पीछे पत्नी पुष्प लता सारस्वत पुत्र पवन कुमार सारस्वत्व पुत्री स्नेह लता मधुलता रीमालता पुत्रवधू अनुपम सरस्वत्व पोत्र आदित्य नारायण सारस्वत का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
स्वर्गीय राम अवतार जी जुगसलाई रेंट पिय रसं संगठन के कोषाध्यक्ष एवं श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष रहे हैं उनका जुगसलाई में ऋषि भवन बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा है उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा के चेयरमैन एवं नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने उनके निधन पर कहा कि जुखलाई ने अपने मार्गदर्शन को खो दिया है उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जमशेदपुर के लोग हमेशा याद रखेंगे इस मौके पर जुगसलाई रेंट पर्स संगठन के संरक्षक जोगिं मिश्रा अजय कुमार पांडे रमाशंकर शर्मा शिवकुमार शर्मा नीरज श्रीवास्तव ज्योति मिश्रा गुरुद्वारा प्रधान महेंद्र पाल सिंह प्रधान अमरजीत सिंह गांधी हरदीप सिंह कमलजीत सिंह मोहम्मद सूबेद रवि शंकर तिवारी उमाशंकर परिहार सरवन देवका रणजीत सिंह बंटी सिंह रविंद्र सिंह शिव कुमार वीरेंद्र जी रविंद्र सिंह उषा देवी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है
राम अवतार जी के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को द्वादशॉ एवं प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है