jamshedpur-गुरु नानक सेवा दल द्वारा करवाये जा रहे महान किर्तन दरबार का दुसरा दिन। हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए नतमस्तक।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
गुरु नानक सेवादल जमशेदपुर द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में दूसरे दिन की शुरुआत भाई साहब भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने शब्द गायन कर की, उन्होंने ‘मीतर प्यारे नु को हाल मुरीदा दा कहना गायन किया”इनके बाद भाई साहब भाई कमलजीत सिंह जी (हजूरी रागी श्री दरबार से अमृतसर ) ने गुरबाणी कीर्तन गायन किया उन्होंने शब्द गायन किया हर कीर्तन सुने, *हर कीर्तन गावे” इनके बाद छोटे बच्चों ने कविताओं द्वारा संगत को निहाल किया
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इनके बाद सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह जी (पूर्व ग्रंथि श्री दरबार साहिब अमृतसर) ने गुरमति विचारों से संगत को निहाल किया इनके बाद भाई साहब भाई गुरकीरत सिंह जी (हजुरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर ) ने कीर्तन गायन किया उन्होंने गायन किया’पाप कमानदियां तेरा कोई न बेली राम’
इनके बाद प्रभजोत सिंह मन्नी (टाटानगर वाले )ने गुरबाणी कीर्तन गायन किया उन्होंने शब्द गायन किया
‘मेरा प्यारा प्रीतम सतगुर रखवाला’
कीर्तन दरबार के समाप्ति के बाद संगत के बीच गुरु का लंगर बरताया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से गुरु नानक सेवा दल के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह मंटू के अलावा महासचिव सरदार श्याम सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह गंभीर,सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी जितेन्द्रपाल कौर, पिंकी कौर,सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था की अध्यक्षा बीबी राज कौर सरदार त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, सरदार परमजीत सिंह काले एवम् सरदार सुखविंदर सिंह ने मंच का संचालन किया.इस मौके परअनेक लोगों को सम्मानित किया गया
सम्बंधित खबरें