jamshedpur-‘दर्शन कर लो जी प्रभात फेरी आईया’गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा से आज प्रभात फेरी का दूसरा दिन,know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
‘दर्शन कर लो जी प्रभात फेरी आईया’गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा से आज प्रभात फेरी का दूसरा दिन
जमशेदपुर: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी निकाली गई। सिख परम्परा के अनुसार जब भी गुरु पर्व मनाया जाता है। उसके कुछ दिन पहले ही इलाका निवासी सिख समुदाय के लोग प्रभात फेरी निकालते हैं।
जमशेदपुर शहर के प्राचीन गुरुद्वारों मे से एक जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र के गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में आगामी 6 जनवरी को मनाये जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के खुशी में 30 दिसंबर को पहली प्रभात फेरी स्थानीय संगत और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से निकाली गई। जिसमें लगभग 200 की संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए।
कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी ने बताया कि ये प्रभात फेरी आगामी 5 जनवरी 2025 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी जुगसलाई क्षेत्र के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में सिख संगत के विशेष रूप से आग्रह करने से उनके निवास स्थान पर भी संगत जाती है। जहाँ गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया जाता है।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।