jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने सिख बच्चों को किया प्रोत्साहित। दिये पुरस्कार,know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने सिख बच्चों को किया प्रोत्साहित। दिये पुरस्कार
जमशेदपुर:शहर के नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई दलजीत सिंह जी ने नामदा बस्ती सिख नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
चूंकि, भाई दलजीत सिंह जी खुद एक धार्मिक सख्शियत हैं। वह प्रधानगी के साथ- साथ हेडग्रंथी की भूमिका मे भी गुरुद्वारा साहिब में सेवा निभा रहे हैं। उनकी दिनचर्या ज्यादातर पाठ करने और गुरुद्वारा साहिब के विकास कार्य करने में व्यतीत होता है। स्थानीय संगत की अगर बात करें तो संगत भी भाई दलजीत सिंह जी को गुरुद्वारा साहिब के प्रधान के रूप में पाकर खुश है।
बताते चलें कि जब से भाई दलजीत सिंह जी नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नियुक्त हुए हैं। गुरुद्वारा साहिब में अनेक विकास के कार्य किए गए हैं। मौजूदा समय में अभी गुरुद्वारा साहिब के सौन्दर्यीकरण का काम प्रगति पर है। गुरुद्वारा साहिब में साफ़ सफाई और के अलावा गुरुद्वारा साहिब के सुन्दरता के लिए गुम्बद का निर्माण किया जा रहा है।
यदि धार्मिक गतिविधियों की बात की जाए तो बच्चों को गुरमुखी भाषा की शिक्षा और दस्तार बांधने की शिक्षा की क्लास निरंतर जारी है। बच्चों को खुद गुरमुखी भाषा की ओर प्रेरित करने वाले तथा उन्हें गुरमुखी भाषा सिखाने वाले जमशेदपुर शहर के इतिहास में पहले गुरुद्वारा प्रधान हैं।
इसी कड़ी में पिछले दिनों शहीदी सप्ताह मनाने के दौरान बच्चों के बीच सिख इतिहास से जुड़ी हुई परिक्षा भी करवायी गयी। जिसमें सिख इतिहास एवं गुरबाणी से जुड़े हुए सवाल बच्चों से पुछे गये। और विजेता बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी दिया गया।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए प्रधान भाई दलजीत सिंह जी ने संवाददाता को बताया कि आज गुरुद्वारा साहिब में टर्बन बैंक के सरदार राजकमल जीत सिंह एवं उनके टीम द्वारा बच्चों में दस्तार बांधने की प्रतियोगिता कराई जिसमें 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से दस्तारें सजाईं। और उन्हें नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पुरस्कार स्वरूप दस्तार भेंट कीं।
इस अवसर पर प्रधान सरदार दलजीत सिंह जी ने जमशेदपुर शहर के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग भी गुरुद्वारों में ऐसा उपराला बराबर करते हुए बच्चों को अपने विरासत से जोड़ने का प्रयास करें। क्योंकि आज के बच्चे ही कौम के भविष्य हैं। सो बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अपने धर्म से और सिख इतिहास से जोड़ें।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पुरी टीम, सिख नौजवान सभा के युवक एवं स्त्री सत्संग सभा की समस्त महिलाएं उपस्थित थीं।
इसे भी पढ़ें।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।