jamshedpur-सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह का ये बयान शहर में बना चर्चा का विषय।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

SIKH MEDIA

सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह का ये बयान शहर में बना चर्चा का विषय।

जमशेदपुर: मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहीदी को मुख्य रखते हुए पिछले 22 दिसंबर से चल रहे समागम की समाप्ति 27 दिसंबर को हो गया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम ने अथक परिश्रम किया। और संगत के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
शहीदी सप्ताह के शुरुआती कुछ प्रोग्राम मानगो गुरुद्वारा में एवं 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक का प्रोग्राम साक्ची गुरुद्वारा मैदान में सम्पूर्ण किया गया।

jamshedpur

साक्ची गुरुद्वारा मैदान में चल रहे शहीदी सप्ताह के दौरान सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने संबोधन में एक ऐसी बात बोली जिसकी चर्चा जमशेदपुर में सिख संगत हर कोई कर रहा है।जमशेदपुर की संगत ने इसे एक विलक्षण प्रतिभा की सोच बता कर प्रशंसा की है।
सरदार भगवान सिंह संगत को संबोधित करते हुए बोले कि हम कम खर्च में समागम करें। जो गुरुद्वारा कमेटियां और सिख संस्थाएं बड़े बजट के समागम करवाते हैं। उनको चाहिए कि समागम में खर्च कम करके उन पैसों से किसी जरुरतमंद सिख बच्चे की स्कूल फीस या गरीब सिख का इलाज करा दिया जाए तो अपने कौम की भलाई होगी।

बताते चलें कि सरदार भगवान सिंह की अध्यक्षता वाली सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम इस समय अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुरु रामदास भलाई केंद्र तथा शिक्षा के क्षेत्र में सिख विजडम एकेडमी पर पुरा फोकस कर रहे हैं। ताकि अपने सिख कौम में कम से कम शिक्षा और चिकित्सा की जरूरत को पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि चार दिन के शहीदी समागम कार्यक्रम में कुछ ज्यादा खर्च भी नहीं हुआ और कार्यक्रम भी सफल रहा। आज हम सबको समागम करवाने के लिए एक प्लान तैयार करने की जरूरत है।

सरदार भगवान सिंह ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर जमशेदपुर के सिख संगत को संबोधित करते हुए कहा था कि सीजीपीसी द्वारा गुरु रामदास भलाई केंद्र तथा सिख विजडम एकेडमी प्रोजेक्ट को सुचारू रुप से चलाने के लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि भविष्य में इस कार्य में फंड की वजह से कोई भी रुकावट न आये।
चूंकि, ये प्रोजेक्ट बहुत बड़ा है और इसमें बहुत से काम अपनी कौम के भलाई के लिए नि:शुल्क मे भी होगा। इसके लिए सीजीपीसी ने एक प्लान के तहत इसकी भी व्यवस्था करने का प्रयास किया है। जो कि सराहनीय है।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख कौम की भलाई के लिए उठाए जा रहे कदम की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है। इसका श्रेय सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह अपनी पूरी टीम को देते हैं। उनका अनुसार यह एक टीम वर्क है। जिसे सभी पदाधिकारी नि:स्वार्थ सेवा भाव से निभा रहे हैं।


इस बारे मे आपकी क्या राय है। 8229047688 नंबर पर व्हाट्सएप पर कमेंट करके बता सकते हैं।

ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *