jamshedpur-झारखंड की बहुचर्चित जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर सरयू राय ने 2014 का इतिहास दोहराया,know more about it.
1 min read
jamshedpur
बन्ना गुप्ता को शिकस्त देकर अपने नाम की जीत
झारखंड की बहुचर्चित जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर पूरे झारखंड की नजर थी. यहां स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता कांग्रेस से जबकि जेडीयू की ओर से सरयू राय चुनाव मैदान में थे. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सरयू राय चूनाव लड़कर बन्ना गुप्ता को पराजित कर इस सीट पर कब्जा किया था. लेकिन 2019 के राजनीतिक बदले हालात में सरयू राय यहां से नहीं लड़ सके और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी बन कर तत्कालीन मूख्यमंत्री रघुवर दास को हराया था. पिछली बार इस सीट पर भाजपा ने देवेंद्र सिंह को टिकट दिया, जिसे बन्ना गुप्ता ने पराजित कर इस सीट पर कब्जा जमाया था. एक बार फिर बन्ना को शिकस्त देकर सरयू राय ने 2014 को इतिहास दोहराया है.
सरयू राय 19वें राउंट तक 100235 मत के साथ 28533 वोट से आगे चल रहे थे. जबकि बन्ना गुप्ता 71702 पाकर पीछे थे. इस तरह यह अंतर 28533 के साथ सरयू को जीत की ओर ले गया.