jamshedpur-सिख विजडम एकेडमी जल्द शिफ्ट होगी नये भवन में। तैयारियां जोरों पर।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सिख विजडम एकेडमी जल्द शिफ्ट होगी नये भवन में। तैयारियां जोरों पर।
सीजीपीसी का ड्रीम प्रोजेक्ट सिख विजडम एकेडमी जल्द ही अपने नये परिसर जोकि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ऑफिस के पहले तल्ले पर स्थित है। शिफ्ट कर दिया जाएगा।
इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार भगवान सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द ही सिख विजडम एकेडमी की कक्षाएं नये परिसर में शुरू कर दी जाएंगी। त्यौहारों में लेबर की समस्या की वजह से निर्माण कार्य में थोड़ी रुकावट आयी थी।लेकिन अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बहुत ही जल्द कक्षाओं को नये बने भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
उन्होंने सिख विजडम एकेडमी के बारे मे बताया कि यहाँ आठवीं से लेकर बारहवीं क्लास तक के छात्रों को CBSC एवं ICSE पैटर्न की सभी विषयों में उच्चकोटि की पढ़ाई होती है। उन्होंने बताया कि इस एकेडमी में शहर के जाने माने एवं एक्सपिरियन्स टीचर्स की टीम है। जिसमें जमशेदपुर के आर वी एस स्कूल की रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती मिताली राव चौधरी कोआर्डिनेटर के पद पर आसीन हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार भगवान सिंह ने बताया कि क्लासेस सोमवार से शनिवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलतीं हैं। उन्होंने शहर के सभी वर्गों से अपील करते हुए कहा कि अपने 8th – 12th class में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर एक बार जरूर विजीट करें। हम बच्चों की उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।