jamshedpur-साक्ची थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी के अभिभावक श्री सुरेश मिश्रा जी का आज सुबह टाटा मेन अस्पताल में निधन।know more about it.
1 min readjamshedpur
साकची थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी के अभिभावक श्री सुरेश मिश्रा जी का आज सुबह टाटा मेन अस्पताल में निधन हो गया है ।इनकी अंतिम यात्रा बुधवार को दिनांक 4.12.24 को प्रातः10.00 बजे उनके आवास मरीन ड्राइव के बगल में गणेश वाटिका से निकलकर पार्वती घाट के लिए प्रस्थान करेगी।
थाना प्रभारी श्री आनंद मिश्रा के पिता के देहांत पर झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमिटी और सिख समाज आंदोलन समिति की ओर से गहरा दुख प्रकट किया गया। इस मौके पर झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारासिंह,महासचिव सरदार बलजीत सिंह झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर सरदार गुरदेव सिंह सरदार अवतार सिंह भाटिया सरदार जसवीर सिंह सरदार हरप्रीत सिंह भाटिया आदि उपस्थित थे। भगवान से प्रार्थना की गई दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास दे