jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरमीत सिंह तोते को किया सम्मानित।know more about it.
jamshedpur
Daily Dose News

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स यूनियन के तीसरी बार अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर गुरमीत सिंह तोते को उनके आवास पर टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।और गुरमीत सिंह तोते को सिरोपा एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
बताते चलें,कि जब से गुरमीत सिंह तोते को टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष पद की हैट्रिक लगाने की खबर सिख समाज को मिली तब से समाज के लोग उन्हें उनके आवास पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।
आज टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरमीत सिंह तोते को सम्मानित किया।

जिसमें मुख्य रूप से बलवंत सिंह शेरों कार्यवाहक प्रधान,गुरचरण सिंह बिल्ला कार्यवाहक प्रधान, कश्मीर सिंह शेरो महासचिव, जसपाल सिंह कन्हैया महासचिव सुरेंद्र सिंह शिंदे वरीय उपाध्यक्ष, दलवीर सिंह सलाहकार, हरजिंदर सिंह उपाध्यक्ष, जोगिंदर सिंह चेयरमैन, मनजीत सिंह खालसा कैशियर, सरबजीत सिंह सदस्य, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना के महासचिव इंद्रजीत सिंह भी साथ में उपस्थित थे।सबने मिलकर टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह तोता पाजी को उनके घर में जाकर सम्मानित किया।
