jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल के मेनगेट का नवीनीकरण कराया।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल के मेनगेट का नवीनीकरण कराया।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल के सौन्दर्यीकरण हेतु स्कूल के मेनगेट का नवीनीकरण करवाया गया।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
इस संबंध में टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने संवाददाता को बताया कि खालसा मिडिल स्कूल का मेनगेट काफी पुराना और क्षतिग्रस्त हो चुका था। चूंकि खालसा मिडिल स्कूल गोलमुरी क्षेत्र का जाना माना और पुराना स्कूल है। और इस क्षेत्र के काफी बच्चे इस यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में समय समय पर विकास के कार्य भी कराये जाते हैं। जिसमें बच्चों को अच्छी और साफ सुथरी टॉयलेट की व्यवस्था और बच्चों के लिए खेलकूद के लिए साफसफाई वाले ग्राउंड आदि का ध्यान भी कमेटी द्वारा प्रमुखता से रखा जाता है।

और साथ ही स्कूल प्रागंण मे सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी निरतंर रखी जाती है।
प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने बताया कि इस कार्य में कमेटी के सभी साथियों का बहुत योगदान रहता है। जिससे हम खालसा मिडिल स्कूल के विकास कार्यों में एक अच्छा वातावरण सफलता पूर्वक प्रदान करने में सफल होते हैं।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार बलवंत सिंह शेरों, गुरचरण सिंह जी बिल्ला, कश्मीर सिंह जी शेरों, मंजीत सिंह जी खालसा, जसपाल सिंह जी कनियेके, सरताज सिंह, दलबीर सिंह पन्नू, सोनी सिंह आदि मौजूद थे।
सम्बंधित खबरें