jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल के मेनगेट का नवीनीकरण कराया।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

SIKH MEDIA

टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल के मेनगेट का नवीनीकरण कराया।

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल के सौन्दर्यीकरण हेतु स्कूल के मेनगेट का नवीनीकरण करवाया गया।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

इस संबंध में टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने संवाददाता को बताया कि खालसा मिडिल स्कूल का मेनगेट काफी पुराना और क्षतिग्रस्त हो चुका था। चूंकि खालसा मिडिल स्कूल गोलमुरी क्षेत्र का जाना माना और पुराना स्कूल है। और इस क्षेत्र के काफी बच्चे इस यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में समय समय पर विकास के कार्य भी कराये जाते हैं। जिसमें बच्चों को अच्छी और साफ सुथरी टॉयलेट की व्यवस्था और बच्चों के लिए खेलकूद के लिए साफसफाई वाले ग्राउंड आदि का ध्यान भी कमेटी द्वारा प्रमुखता से रखा जाता है।

jamshedpur

और साथ ही स्कूल प्रागंण मे सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी निरतंर रखी जाती है।
प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने बताया कि इस कार्य में कमेटी के सभी साथियों का बहुत योगदान रहता है। जिससे हम खालसा मिडिल स्कूल के विकास कार्यों में एक अच्छा वातावरण सफलता पूर्वक प्रदान करने में सफल होते हैं।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार बलवंत सिंह शेरों, गुरचरण सिंह जी बिल्ला, कश्मीर सिंह जी शेरों, मंजीत सिंह जी खालसा, जसपाल सिंह जी कनियेके, सरताज सिंह, दलबीर सिंह पन्नू, सोनी सिंह आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें

Breaking-टाटा स्टील कर्मचारी द्वारा पत्नी एवं बच्चों से मारपीट, घर से निकालने की धमकी।know more about it.

jamshedpur-संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया,know more about it.

jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की बैठक में अखण्ड तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की भव्य सफलता का संकल्प,know more about it.

jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार कल।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *