jamshedpur-शोक समाचार: सोनारी निवासी बीबी तरसेम कौर का निधन।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
शोक समाचार: सोनारी निवासी बीबी तरसेम कौर का निधन।
जमशेदपुर: सोनारी निवासी बीबी तरसेम कौर का कल रात टीएमएच हास्पिटल में ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
इसकी जानकारी देते हुए सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार गुरदयाल सिंह ने बताया कि बीबी तरसेम कौर को कल रात 9 बजे दर्द की शिकायत होने पर तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया। वहाँ डाक्टरों ने शुरुआती चेक अप करने के उपरांत बीबी तरसेम कौर को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी।
सरदार गुरदयाल सिंह ने बताया कि बीबी तरसेम कौर अपने पीछे 3 बेटियां और 1 बेटे राजासिंह का भरापूरा परिवार छोड़ गयीं हैं। बताया जाता है कि उनकी 1 बेटी USA में रहती है।
उन्होंने बीबी तरसेम कौर जी के बारे मे बताया कि वह सोनारी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की पूर्व चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। और काफी धार्मिक विचार वाली और गुरु घर की बहुत सेवा करतीं थीं। बताया गया कि बीबी तरसेम कौर सोनारी गुरुद्वारा के दिवान हाल में जो एयर कंडिशन ब्लॉक बनाया गया है उसमें बीबी तरसेम कौर जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
उनकी शवयात्रा उनकी बेटी के USA से आने के उपरांत कल शाम को निकलेगी।