jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जेमको मे लगाया गुरमत प्रचार शिविर।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जेमको मे लगाया गुरमत प्रचार शिविर।
जमशेदपुर:गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी सीताराम डेरा में चल रहे गुरमत प्रचार का एक कैंप जेम्को में चल रहे शहीदी समागम में लगाया।इस कैंप में ड्राइंग कंपटीशन और क्विज के माध्यम से बच्चों को गुरमुखी से जोड़ना एवं अपने इतिहास के बारे में जागृत करना था।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
जेमको आजाद बस्ती गुरुद्वारा के नौजवान सभा की ओर से चल रहे दो दिवसीय धार्मिक समागम में इस कैंप का आयोजन करने का उद्देश्य सिख समुदाय के बच्चों और युवाओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना और अपने विरसे से अवगत कराने का था। जिसकी जमकर सराहना की गयी।
कैंप के संचालक गुरदीप सिंह ने बताया कि इस कैंप को सफल बनाने में गुरमुखी की शिक्षा देने वाली शिक्षिका मुख्य रूप जसमीनकौर एवं रज्जीकौर की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण रही। जिन्होने हमेशा से ही बच्चों को प्रोत्साहित किया। और कैंप में भाग लेने के लिए प्रेरित करतीं हैं।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।